Periodic classification of Elements (तत्वों का आवर्त वर्गीकरण)
Get “Periodic classification of Elements” chapter’s previous years questions from 2009 to 2020 of JAC board.
Q1. What are the vertical columns in the periodic table called?
{आवर्त सारणी के उदग्र स्तंभों को क्या कहते हैं?}
Ans. Groups {समूहों}
Q2. What is the basis of classification of elements of modern periodic table?
{आधुनिक आवर्त सारणी के तत्वों के वर्गीकरण का आधार क्या है?}
Ans. Atomic number
{परमाणु संख्या}
Q3. How many elements are there in the first period of the periodic table?
{आवर्त सारणी के प्रथम आवर्त में कितने तत्व होते हैं?}
Ans. 2 elements that is hydrogen and helium.
{2 तत्व जो हाइड्रोजन और हीलियम हैं|}
Q4. Write two achievement and two anomalies of Mendeleev’s periodic table.
{मेंडलीव की आवर्त सारणी की दो उपलब्धियाँ तथा दो विसंगतियाँ लिखिए|}
Ans. Achievements:-
(1) Mendeleev left a number of gaps in his periodic table and guessed the existence of some elements that had not been discovered at that time.
(2) When noble gases were discovered than these gases could be arranged in a new group without disturbing the existing order.
Anomalies:-
(1) No fixed position could be given to the hydrogen in the periodic table.
(2) There was no place allotted for isotopes.
{उपलब्धियाँ:-
(1) मेंडेलीफ ने अपनी आवर्त सारणी में कुछ खाली स्तानों को छोड़ दिया और कुछ ऐसे तत्वों के अस्तित्व का अनुमान लगाया जो उस समय तक खोजे नहीं गए थे|
(2) जब उत्कृष्ट गैसों का पता चला तब पिछली व्यवस्था को छेड़े बिना ही उन्हें नये समूह में रखा जा सका|
विसंगतियाँ:-
(1) आवर्त सारणी में हाइड्रोजन को कोई निश्चित स्थान नहीं दिया जा सका|
(2) समस्थानिकों के लिए कोई स्थान आवंटित नहीं थे|}
Q5. Why do you think the noble gases are placed in a separate group?
{आपके अनुसार उत्कृष्ट गैसों को अलग समूह में क्यों रखा गया?}
Ans. Noble gases are placed in a separate group because
(i) They are very less reactive .
(ii) They do not combine with other elements.
(iii) Their quantity in the atmosphere is very small.
{उत्कृष्ट गैसों को एक अलग समूह में रखा गया है क्योंकि
(i) ये बहुत कम अभीक्रियाशील होते हैं|
(ii) ये अन्य तत्वों के साथ संयुक्त नहीं होते हैं|
(iii) वायुमंडल में इनकी मात्रा अतिअल्प हैं|}
Q6. (a) Write the periodic law of Mendeleev.
(b) Identify the noble gas among the following:
N, Ni, Na, Ne.
{(a) मेंडलीफ का आवर्त नियम लिखिए|
(b) निम्नलिखित में से उत्कृष्ट गैस की पहचान करें:
N, Ni, Na, Ne}
Ans. (a) The properties of elements are the periodic functions of their atomic masses.
(b) Ne
{(a) तत्वों के गुणधर्म उनके परमाणु द्रव्यमान के आवर्त फलन होते हैं|
(b) Ne}
Q7. Out of the first ten elements in the modern periodic table, how many elements are metals? Write either their names or chemical symbols.
{आधुनिक आवर्त सारणी के पहले दस तत्वों में कितनी धातुएँ हैं? इनके नाम अथवा रासायनिक संकेत लिखिए|}
Ans. 2
Lithium
Beryllium
{2
लिथियम
बेरिलियम }
Q8. (i) How does the atomic size of an element change in a period?
(ii) How does the metallicity of elements in a group/period change?
{(i) किसी आवर्त में तत्वों का परमाणु का आकार किस प्रकार परिवर्तित होता हैं?
(ii) किसी समूह/वर्ग में तत्वों की धात्विकता किस प्रकार परिवर्तित होती है?}
Ans. (i) The atomic size will decrease when we go from left to right along a period.
(ii) The metallic character will increase when we go from up to down along a group and will decrease when we go from left to right along a period.
{(i) आवर्त में बायें से दायें जाने पर परमाणु का आकार घट जाएगा|
(ii) किसी समूह में ऊपर से नीचे जाने पर धात्विक गुण बढ़ेगा और आवर्त में बायें से दायें जाने पर घटेगा|}
Q9. (i) How many periods and how many groups are there in the modern periodic table?
(ii) Why are there only 2 elements in the first period of the periodic table?
{(i) आधुनिक आवर्त सारणी में कितने आवर्त और कितने समूह(वर्ग) हैं?
(ii) आवर्त सारणी के प्रथम आवर्त में केवल दो तत्व ही क्यों हैं?}
Ans. (i) Period- 7
Group- 18
(ii) Number of elements in the period are depend upon the basis of filling the electrons into various shells.
K shell can contains =2 electrons.
Hydrogen and helium are only two elements in which electrons are filled in the K shell.
That’s why first period of the periodic table contains only 2 elements.
{(a) आवर्त- 7
वर्ग- 18
(ii) आवर्त में तत्वों की संख्या इलेक्ट्रॉनों को विभिन्न कोशों में भरने के आधार पर निर्भर करती है|
K कोश में =2 इलेक्ट्रॉन होते हैं|
हाइड्रोजन और हीलियम ही केवल दो तत्व हैं जिनमें इलेक्ट्रॉन K कोश में भरे जाते हैं|
इसलिए आवर्त सारणी के प्रथम आवर्त में केवल दो ही तत्व होते हैं|
Q10. The electronic configuration of an atom is 2, 8, 7.
(i) What is the atomic number of the element?
(ii) To which of the following elements would it be chemically similar.
(Atomic number are given in parenthesis)
N(7), F(9), P(15), Ar(18)
{एक परमाणु का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8, 7 है|
(i) इस तत्व की परमाणु संख्या क्या है?
(ii) निम्न में किस तत्व के साथ इसकी रासायनिक समानता होगी?
(परमाणु संख्या कोष्ठक में दी गई है)
N(7), F(9), P(15), Ar(18)
Ans. (i)Atomic number
∴ It is “Chlorine”
(ii) F(9)
As both element’s outermost shell has 7 electrons.
{(i) परमाणु संख्या
∴ यह “क्लोरीन” है|
(ii) F(9)
चूंकि दोनों तत्वों के सबसे बाहरी कोश में 7 इलेक्ट्रॉन हैं|
Q11. What were the criteria used by Mendeleev in creating his periodic table? Write any two criteria.
{मेंडलीफ ने अपनी आवर्त सारणी बनाने में किन मानदंडों का उपयोग किया था? कोई दो मानदंड लिखिए|}
Ans. (1) Elements were arranged on the basis of their increasing atomic masses.
(2) For the chemical and physical properties of elements, he focus on the compound formed by elements with oxygen and hydrogen.
{(1) तत्वों को उनके बढ़ते हुए परमाणु द्रव्यमान के आधार पर व्यवस्थित किया गया।
(2) तत्वों के रासायनिक और भौतिक गुणों के लिए, वह ऑक्सीजन और हाइड्रोजन के साथ तत्वों द्वारा निर्मित यौगिक पर ध्यान केंद्रित किए|}
Q12. Which element has-
(a) two shells, both of which are completely filled with electrons?
(b) The electronic configuration 2, 8, 2?
{ किस तत्व में-
(a) दो कोश हैं तथा दोनों इलेक्ट्रॉनों से पूरित हैं?
(b) इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8, 2 है?
Ans. (a) Neon(2,8)
(b) Magnesium
{(a) नियॉन(2,8)
(b) मैग्नीशियम}
Q13. An element Y is in the second period and group 16 of the periodic table
(a) Is it a metal or non-metal?
(b) What is it valency?
{एक तत्व Y आवर्त सारणी के दूसरे आवर्त और वर्ग 16 में है:
(a) क्या वह धातु या अधातु?
(b) उनकी संयोजकता क्या है?}
Ans. (a) Element is oxygen and it is “non-metal”.
(b) Valency- 2
{(a) तत्व ऑक्सीजन है और यह “अधातु” है|
(b) संयोजकता- 2}
Q14. The electronic configuration of an element A is 2, 8, 7.
(a) What is the group number of A?
(b) What is the period number of A?
(c) What is the valency of A?
{एक तत्व A का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8, 7 है।
(a) A की वर्ग संख्या क्या है?
(b) A की आवर्त संख्या क्या है?
(c) A की संयोजकता क्या है?}
Ans. (a) Group- 17
(b) Period- 3
(c) Outermost orbit needs one electron to complete the octet rule
∴ Valency=1
{(a) वर्ग- 17
(b) आवर्त- 3
(c) अष्टक नियम को पूरा करने के लिए बाहरी कोश को एक इलेक्ट्रॉन की आवश्यकता होगी
∴ संयोजकता=1}
Q15. Write the differences between Mendeleev’s periodic table and modern periodic table.
{मेंडलीव की आवर्त सारणी और आधुनिक आवर्त सारणी में अंतर लिखिए|}
Ans.
Mendeleev | Modern |
(1) It is depend upon “atomic mass”. | (1) It is depend upon “atomic number”. |
(2) There are 7 periods and 8 groups in this table | (2) There are 7 periods and 18 groups in this table. |
(3) There was no place allotted for isotopes. | (3) Isotopes are kept in the same place due to their atomic numbers being the same. |
{
मेंडलीव | आधुनिक |
(1) यह “परमाणु द्रव्यमान” पर निर्भर होता है| | (1) यह “परमाणु संख्या” पर निर्भर होता है| |
(2) इस सारणी में 7 आवर्त और 8 समूह हैं| | (2) इस सारणी में 7 आवर्त और 18 समूह हैं| |
(3) समस्थानिकों के लिए कोई स्थान आवंटित नहीं था| | (3) समस्थानिकों के परमाणु संख्या समान होने के कारण उन्हें एक ही स्थान पर रखा जा सका| |
}
Q16. (a) Which element has-
(i) two shells, both of which are completely filled with electrons?
(ii) The electronic configuration 2, 8, 2?
(iii) A total of three shells, with four electrons in its valence shell?
(b) By considering their position in the periodic table, which one of the following elements would you expect to have maximum metallic characteristic? and why?
Ga, Ge, As, Se, Be
(c) What is the valency of magnesium with atomic number 12 and sulphur with atomic number 16?
{(a) किस तत्व में-
(i) दो कोश हैं तथा दोनों इलेक्ट्रॉनों से पूरित हैं?
(ii) इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8, 2 है?
(iii) कुल तीन कोश तथा संयोजकता कोश में चार इलेक्ट्रॉन हैं?
(b) आवर्त सारणी में इनके स्थान के आधार पर निम्न में से किस तत्व में सबसे अधिक धात्विक अभिलक्षण की विशेषता है तथा क्यों?
Ga, Ge, As, Se, Be
(c) परमाणु संख्या 12 वाले मैगनीशियम तथा परमाणु संख्या 16 वाले सल्फर की संयोजकता क्या है?
Ans. (a) (i) Neon(2,8)
(ii) Magnesium
(iii) Silicon(2, 8, 4)
(b) Ga
Metallic character will decrease from left to right of periodic table and increase from up to down of periodic table.
“Ga” can easily loss electron and have maximum metallic characteristic as compared to other.
(c) Magnesium- 2
Sulphur- 2
{(a) (i) नियॉन(2,8)
(ii) मैग्नीशियम
(iii) सिलिकॉन(2, 8, 4)
(b) Ga
आवर्त सारणी के बाएँ से दाएँ धात्विक गुण घटेगा और आवर्त सारणी के ऊपर से नीचे की ओर बढ़ेगा|
“Ga” आसानी से इलेक्ट्रॉन खो सकता है और इसमें अन्य की तुलना में सबसे अधिक धात्विक अभिलक्षण की विशेषता है|
(c) मैग्नीशियम- 2
सल्फर- 2}
9113323460
I hope you like it. If you like then please share it and you can also Donate to our website by my number and QR code which is given above.
Thanks.