Get “Metals and Non-metals (धातु एवं अधातु)” chapter’s previous years questions from 2009 to 2020 of JAC board.Q1. Name a non-metal which exists in liquid state.
{एक अधातु का नाम बताइए जो द्रव अवस्था में होती है|}
Year 2020, 2018 of 1 marks
Ans. Bromine
{ब्रोमीन}
Q2. Name a non-metal which is liquid at room temperature.
{एक अधातु का नाम बताइए जो कमरे के ताप पर द्रव होती है|}
Year 2013 of 1 marks
Ans. Bromine
{ब्रोमीन}
Q3. Which non-metal is present in steel?
{इस्पात में कौन सी अधातु होती है?}
Year 2016 of 1 marks
Ans. Carbon
{कार्बन}
Q4. Name a non metal which is found in gaseous state.
{एक अधातु का नाम बताइए जो गैसीय अवस्था में पाई जाती है|}
Year 2014 of 1 marks
Ans. Nitrogen
{नाइट्रोजन}
Q5. What is the name of the alloy of copper and zinc?
ताँबा एवं जस्ते की मिश्रधातु का क्या नाम है?
Year 2017, 2010 of 1 marks
Ans. Brass
{पीतल}
Q6. What is the name of the alloy of copper and tin?
ताँबा एवं टिन की मिश्रधातु का क्या नाम है?
Year 2015 of 1 marks
Ans. Bronze
{पीतल}
Q7. Name an alloy of lead and tin.
{लेड और टिन के एक मिश्रधातु का नाम बताइए|}
Year 2019 of 1 marks
Ans. Solder
{सोल्डर}
Q8. What are the components of an alloy called solder?
{सोल्डर नामक मिश्रधातु के कौन-कौन से अवयव हैं?}
Year 2011 of 1 marks
Ans. Solder is an alloy of tin and lead.
{सोल्डर टिन और सीसा की मिश्रधातु है|}
Q9. How many carats are pure gold?
[शुद्ध सोना कितने कैरेट का होता है?}
Year 2009 of 1 marks
Ans. 24 carats
{24 कैरेट}
Q10. What is aqua regia?
{ऐक्वा रेजिया क्या है?}
Year 2012 of 1 marks
Ans. Aqua regia is a mixture of concentrated hydrochloric acid and concentrated nitric acid in the ratio of 3:1.
{ऐक्वा रेजिया 3:1 के अनुपात में सांद्र हाइड्रोक्लोरिक अम्ल और सांद्र नाइट्रिक अम्ल का मिश्रण है|}
Q11. Why is sodium kept immersed in kerosene oil?
{सोडियम को मिट्टी के तेल में क्यों डुबो कर रखा जाता है?}
Year 2020 of 2 marks
Ans. Sodium is very reactive metal and it react very fast with air and water. They catch fire if kept in the open. Hence, to prevent accidental fires and to protect the sodium, they are kept dipped in kerosene oil.
{सोडियम बहुत प्रतिक्रियाशील धातु है और यह हवा और पानी के साथ बहुत तेजी से प्रतिक्रिया करता है| खुले में रखने पर इनमें आग लग जाती है| इसलिए, आकस्मिक आग को रोकने और सोडियम की रक्षा के लिए, उन्हें मिट्टी के तेल में डुबो कर रखा जाता है|}
Q12. What are amphoteric oxide? Give an example.
{उभयधर्मी ऑक्साइड क्या हैं? एक उदाहरण दें|}
Year 2019 of 2 marks
Ans. Those metal oxides which react with both acids as well as bases to form salt and water are called amphoteric oxide. It shows both acidic as well as basic behaviour.
Example:- Zinc oxide, Aluminium oxide
{वे धातु ऑक्साइड जो अम्ल और क्षार दोनों के साथ अभिक्रिया करके लवण और जल बनाते हैं, उभयधर्मी ऑक्साइड कहलाते हैं| यह अम्लीय और साथ ही क्षारकीय व्यवहार दोनों को दर्शाता है|
उदाहरण:- जिंक ऑक्साइड, ऐलुमिनियम ऑक्साइड}
Q13. Why does the colour of copper sulphate solution change when an iron nail is dipped in it?
{कॉपर सल्फेट के विलयन में लोहे की कील डालने पर विलयन का रंग क्यों बदल जाता है?}
Year 2017 of 2 marks
Ans. Iron is more reactive than copper.
As a result, the more reactive metal (iron) replace less reactive metal (copper) from their solution of compound (copper sulphate solution).
{लोहा ताँबा की तुलना में अधिक अभिक्रियाशील होता है|
नतीजतन, अधिक अभिक्रियाशील धातु (लोहा) कम अभिक्रियाशील धातु (ताँबा) को उनके यौगिक के विलयन (कॉपर सल्फेट के विलयन) से विस्थापित कर देती है|
}
Q14. Gold and silver are used to make jewelry. Give reason.
{आभूषण बनाने के लिए सोने और चाँदी का उपयोग किया जाता है| कारण दे|}
Year 2017 of 2 marks
Ans. Gold and silver are used to make jewelry because
(1) It is very malleable, lustrous and ductile.
(2) It is very least reactive. It does not react with water as well as it does not react with oxygen even at high temperature.
{सोने और चाँदी का उपयोग आभूषण बनाने के लिए किया जाता है क्योंकि
(1) यह बहुत आघातवर्ध्य, चमकदार और तन्य है|
(2) यह बहुत कम प्रतिक्रियाशील है| यह पानी के साथ अभिक्रिया नहीं करता है और साथ ही यह उच्च तापमान पर भी ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया नहीं करता है|}
Q15. Write (i) the chemical equation and (ii) one use of Thermit reaction.
{थर्मिट अभिक्रिया का (i) रासायनिक समीकरण और (ii) एक उपयोग लिखिए|}
Year 2015 of 2 marks
Ans. (i)
(ii) It is used to join cracked machine parts or railway tracks.
{(i)
(ii) इसका उपयोग मशीन के टूटे पुर्जों या रेलवे ट्रैक को जोड़ने के लिए किया जाता है|}
Q16. In the given figure the experiment of conductivity of a salt solution is shown. Label against 1, 2, 3, 4 and 5.
{दिए गए चित्र में लवण के विलयन की चालकता का प्रयोग दिखाया गया है। 1, 2, 3, 4 और 5 का नामांकन कीजिये|}
Year 2019 of 5 marks
Ans. (1) Bulb
(2) Switch
(3) Graphite rod
(4) Beaker
(5) Salt solution
{(1) बल्ब
(2) स्विच
(3) ग्रेफाइट का छड़
(4) बीकर
(5) लवण के विलयन}
Q17. The electrolytic refining of copper is shown in the given figure.. Label against 1, 2, 3, 4 and 5.
{दिए गए चित्र में ताँबे का विघुत अपघटनी परिष्करण को दिखाया गया है| 1, 2, 3, 4 और 5 का नामांकन कीजिये|}
Year 2017 of 5 marks
Ans. (1) Cathode
(2) Anode
(3) Acidified copper sulphate solution
(4) Impurities
(5)
{(1) कैथोड
(2) ऐनोड
(3) अम्लीकृत कॉपर सल्फेट विलयन
(3) अपद्रव्य
(5) }
Q18. Write the name of 1, 2, 3, 4 and 5 in the diagram of the given experiment related to electrolytic refining of copper.
{ताँबे के विघुत अपघटनी परिष्करण से संबंधित दिए गए प्रयोग के चित्र में 1, 2, 3, 4 और 5 के नाम लिखिए|}
Year 2009 of 5 marks
Ans. (1) Anode
(2) Cathode
(3) Acidified copper sulphate solution
(4) Tank
(5) Copper
{(1) ऐनोड
(2) कैथोड
(3) अम्लीकृत कॉपर सल्फेट विलयन
(4) टैंक
(5) ताँबा}
Q19. (a) Show the formation of MgO by the transfer of electrons.
(b) Compound X and aluminium are used to join railway tracks.
(i) Identify the compound X.
(ii) Name the reaction.
(iii) Write down its chemical equation.
{(a) इलेक्ट्रॉन के स्थानान्तरण के द्वारा MgO का निर्माण दर्शाइए|
(b) रेलवे ट्रैक को जोड़ने के लिए यौगिक X और ऐलुमिनियम का उपयोग होता है|
(i) यौगिक X की पहचान करें|
(ii) अभिक्रिया का नाम दें|
(iii) इसका रासायनिक समीकरण लिखिए|}
Year 2020 of 5 marks
Ans. (a) (b) (i)
(ii) Thermit reaction
(iii)
{(a) (b) (i)
(ii) थर्मिट अभिक्रिया
(iii) }
Q20. (i) What is the mixture of lead and tin called ?
(ii) What is calcination? Explain with an example
(iii) Show the formation of by the transfer of electrons.
{(i) सीसा और टिन के मिश्रण को क्या कहते हैं?
(ii) निस्तापन क्या है? एक उदाहरण के साथ समझाइये|
(iii) इलेक्ट्रॉन के स्थानान्तरण द्वारा का निर्माण दर्शाइए|}
Year 2014 of 5 marks
Ans. (i) Solder
(ii) The carbonate ores are converted into oxides by strongly heating in the absence of excess air, this process is called as calcination.
For ex:-
(iii)
{(i) सोल्डर
(ii) कार्बोनेट अयस्कों को अतिरिक्त वायु की अनुपस्थिति में अत्यधिक ताप पर गर्म करने से यह ऑक्साइड में बदल जाता है, इस प्रक्रिया को निस्तापन कहा जाता है|
उदाहरण के लिए:-
(iii) Q21. Write the name and formula of one important ore of mercury. Through which process is this are converted into metal oxide? Write the equation used to extract mercury metal from its ore.
{पारा के एक मुख्य अयस्क का नाम व सूत्र लिखिए| इस अयस्क को किस विधि द्वारा धातु ऑक्साइड में परिवर्तित किया जाता है? पारा धातु को उसके अयस्क से निष्कर्षण में प्रयुक्त समीकरण को लिखिए|}
Year 2018 of 5 marks
Ans. Cinnabar(HgS) is a important ore of mercury.
When cinnabar is heated in the presence of air, it is first converted into mercuric oxide (HgO). On further heating, mercuric oxide is then reduced to mercury.
{सिनाबार(HgS) पारा का एक मुख्य अयस्क है|
जब सिनाबार को हवा की उपस्थिति में गर्म किया जाता है, तो यह सबसे पहले मर्क्यूरिक ऑक्साइड (HgO) में परिवर्तित हो जाता है| और अधिक गर्म करने पर मर्क्यूरिक ऑक्साइड का मर्करी (पारद) में अपचयन हो जाता है|
}
Q22. (a) Name a metal which starts melting when it is kept on the palm.
(b) Write the names of two amphoteric oxide.
(c) Ionic compounds do not conduct electricity in the solid state but conduct electricity in the molten state or in the form of aqueous solutions. What is the scientific reason behind this?
{(a) एक धातु का नाम बताइए जो हथेली पर रखने पर पिघलने लगती है|
(b) दो उभयधर्मी ऑक्साइड के नाम लिखिए|
(c) आयनिक यौगिक ठोस अवस्था में विघुत का चालन नहीं करते हैं लेकिन गलित अवस्था में या जलीय विलयन के रूप में विघुत का चालन करते हैं| इसके पीछे वैज्ञानिक कारण क्या है?}
Year 2011 of 5 marks
Ans. (a) Gallium
(b) Zinc oxide and Aluminium oxide.
(c) Ions do not move freely in the solid state of ionic compounds due to high electrostatic force. That’s why ionic compounds do not conduct electricity in the solid state.
But ions can freely move in the molten or aqueous state of ionic compound. That’s why ionic compounds conduct electricity in molten or aqueous state.
{(a) गैलियम
(b) जिंक ऑक्साइड और ऐलुमिनियम ऑक्साइड|
(c) उच्च इलेक्ट्रोस्टैटिक बल के कारण आयन आयनिक यौगिक की ठोस अवस्था में स्वतंत्र रूप से गति नहीं कर सकते है| इसलिए आयनिक यौगिक ठोस अवस्था में विघुत का चालन नहीं करते हैं|
लेकिन आयन आयनिक यौगिक की गलित या जलीय अवस्था में स्वतंत्र रूप से गति कर सकते हैं| इसलिए आयनिक यौगिक गलित या जलीय अवस्था में विघुत का चालन करते हैं|}
Q23. (a) Write any two differences between minerals and ores.
(b) What is malleability? Explain with an example.
(c) During the electrolytic refining of copper which electrode should be made of impure metal?
{(a) खनिज और अयस्क के बीच कोई दो अंतर लिखें|
(b) आघातवर्ध्यनीयता क्या है? उदाहरण द्वारा समझाइए|
(c) ताँबे के विघुत अपघटनी परिष्करण में किस इलेक्ट्रॉड को अशुद्ध धातु से बनाया जाना चाहिए?}
Year 2016 of 5 marks
Ans. (a)
Minerals
Ores
(1) The compounds or elements which exist naturally in the earth’s crust are called as minerals.
(1) Those minerals from which metal can be extracted profitably from it is called as ores.
(2) Minerals may or may not contain a good percentage of metal.
(2) Ores always contain a good percentage of metal.
(b) Metal can be beaten into thin sheets, this property is called malleability. Silver and gold are the most malleable metals.
(c) During the electrolytic refining of copper “Anode” should be made of impure metal.
{(a)
खनिज
अयस्क
(1) भूपर्पटी में प्राकृतिक रूप से पाये जाने वाले यौगिकों या तत्वों को खनिज कहते हैं|
(1) वे खनिज जिनसे धातु को लाभप्रद रूप से निकाला जा सकता है, अयस्क कहलाते हैं|
(2) खनिजों में धातु का अच्छा प्रतिशत हो भी सकता है और नहीं भी|
(2) अयस्क में हमेशा धातु का अच्छा प्रतिशत होता है|
(b) धातु को पीटकर पतली चादर बनाई जा सकती हैं, इस गुणधर्म को आघातवर्ध्यनीयता कहते हैं| चाँदी और सोना सबसे अधिक आघातवर्ध्य धातुएँ हैं|
(c) ताँबे के विघुत अपघटनी परिष्करण में “एनोड” इलेक्ट्रॉड को अशुद्ध धातु से बनाया जाना चाहिए|}
Q24. (i) Write any two physical and any two chemical differences between metals and non metals.
(ii) Write the name and chemical formula of an ore of mercury.
{(i) धातुओं और अधातुओं के बीच कोई दो भौतिक और कोई दो रासायनिक अंतर लिखिए|
(ii) पारा के एक अयस्क का नाम और रासायनिक सूत्र लिखिए|}
Year 2013 of 5 marks
Ans. (i)
(a)
Physical properties of metal
Physical properties of nonmetals
(1) Most of the metal have high melting point.
(1) Most of the non metal have low melting point.
(2) Most of the metal conduct electricity.
(2) Most of the non metal do not conduct electricity
(b)
Chemical properties of metal
Chemical properties of non metal.
(1) Metal produce the basic oxides.
(1) Non metals produce acidic oxides.
(2) They have 1, 2 or 3 electrons in the valence shell. So they can loss electron easily.
(2) They have more than four electrons in the valence shell. So they can gain electron easily.
(ii) Cinnabar is an ore of mercury.
Chemical formula:- HgS
{(i)
(a)
धातु के भौतिक गुण
अधातुओं के भौतिक गुण
(1) अधिकांश धातुओं में उच्च गलनांक होता है|
(1) अधिकांश अधातुओं का गलनांक कम होता है|
(2) अधिकांश धातु बिजली का संचालन करती है|
(2) अधिकांश अधातु बिजली का संचालन नहीं करते हैं|
(b)
धातु के रासायनिक गुण
अधातु के रासायनिक गुण
(1) धातु क्षारक ऑक्साइड बनाती है|
(1) अधातुएँ अम्लीय ऑक्साइड बनाती हैं|
(2) इनके संयोजकता कोश में 1, 2 या 3 इलेक्ट्रॉन होते हैं, इसलिए ये आसानी से इलेक्ट्रॉन खो सकते हैं|
(2) इनके संयोजकता कोश में चार से अधिक इलेक्ट्रॉन होते हैं, इसलिए ये आसानी से इलेक्ट्रॉन प्राप्त कर सकते हैं|
(ii) सिनाबार पारा का अयस्क है|
रासायनिक सूत्र:- HgS }
9113323460
I hope you like it. If you like then please share it and you can also Donate to our website by my number and QR code which is given above.
Thanks.