Human Eye and Colourful World (मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार)
Get “Human Eye and Colourful World” chapter’s previous years questions from 2009 to 2020 of JAC board.
Q1. Which type of lens is in human eye?
{मानव आँख में किस प्रकार का लेंस होता है?}
Ans. Convex lens
{उत्तल लेंस}
Q2. What is the least distance for distinct vision for normal eye?
{सामान्य नेत्र के लिए स्पष्ट दृष्टि के लिए न्यूनतम दूरी कितनी होती है?}
Ans. 25cm
Q3. Name the part of human eye at which the image of an object is formed.
{मानव आँख के उस भाग का नाम बताइए जिस पर किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब बनता है|}
Ans. Retina
{रेटिना या दृष्टिपटल}
Q4. What is myopia? How can it be corrected?
{निकट दृष्टि दोष किसे कहते है? इसे कैसे ठीक किया जाता है?}
Ans. A person suffering from myopia can see nearby objects clearly but are not able to see distant object clearly.
In a myopic eyes, the image of a distant object is produced in front of the retina and not exactly at the retina itself.
This defect can be corrected with the help of a concave lens of suitable power to bring the image back on to the retina.
{निकट दृष्टि दोषयुक्त कोई व्यक्ति पास की वस्तुओं को स्पष्ट देख सकता है लेकिन दूर की वस्तु को स्पष्ट रूप से नहीं देख पाता है|
निकट-दृष्टिता वाले नेत्र में, किसी दूर रखी वस्तु का प्रतिबिंब दृष्टिपटक(रेटिना) पर न बनकर दृष्टिपटक के सामने बनता है|
इस दोष को किसी उपयुक्त क्षमता के अवतल लेंस(अपसारी लेंस) के उपयोग द्वारा ठीक किया जा सकता है|}
Q5. Danger signal are red, why?
{खतरे के संकेत लाल होते हैं, क्यों?}
Ans. Red colour has largest wavelength in the comparison to all colours. As it has high wavelength, it shows least scattering by fog or smoke and effectively enter eyes even in long distance. So that’s why we use red colour in danger signal.
{सभी रंगों की तुलना में लाल रंग की तरंगदैर्घ्य सबसे अधिक होती है| चूंकि इसकी तरंगदैर्घ्य अधिक होती है, यह कोहरे या धुएँ द्वारा कम से कम बिखरती है और लंबी दूरी में भी प्रभावी ढंग से आंखों में प्रवेश करता है| इसलिए हम खतरे के संकेत में लाल रंग का प्रयोग करते हैं|}
Q6. What is meant by power of accommodation of an eye?
{आँख की समंजन क्षमता से क्या अभिप्राय है?}
Ans. The ability of the eye lens to adjust its focal length is called accommodation.
When we see distant object then ciliary muscles get relaxed and then lens becomes thin. Thus focal length increases.
But when we see near object then ciliary muscles get contract and then lens becomes thick. Thus focal length decreases.
{अभिनेत्र लेंस की वह क्षमता जिसके कारण वह अपनी फोकस दूरी को आवश्यकतानुसार समायोजित कर लेता है समंजन कहलाती है|
जब हम दूर की वस्तु देखते हैं तो पक्ष्माभी पेशियाँ शिथिल हो जाती हैं और फिर लेंस पतला हो जाता है| इस प्रकार फोकस दूरी बढ़ जाती है|
लेकिन जब हम पास की वस्तु देखते हैं तो पक्ष्माभी पेशियाँ सिकुड़ जाती हैं और फिर लेंस मोटा हो जाता है| इस प्रकार फोकस दूरी कम हो जाती है|}
Q7. Why is the colour of clear sky blue?
{साफ आसमान का रंग नीला क्यों होता है?}
Ans. Air molecules and other fine particles in the atmosphere are smaller in size as compared to the wavelength of sunlight. Therefore, when sunlight passes through the Earth’s atmosphere, the shorter wavelength sunlight at the blue end is scatted more effectively than the longer wavelength sunlight at the red end. That’s why the colour of clear sky is blue.
{वायुमंडल में वायु के अणु और अन्य सूक्ष्म कण सूर्य के प्रकाश की तरंगदैर्ध्य की तुलना में आकार में छोटे होते हैं| इसलिए, जब सूर्य का प्रकाश पृथ्वी के वायुमंडल से होकर गुजरता है, तो लाल सिरे पर लंबी तरंगदैर्घ्य वाले सूर्य के प्रकाश की तुलना में नीले सिरे पर कम तरंगदैर्घ्य वाला सूर्य का प्रकाश अधिक प्रभावी ढंग से प्रकीर्णित होता है| इसलिए साफ आसमान का रंग नीला होता है|}
Q8. Explain why the planets do not twinkle?
{व्याख्या कीजिये कि ग्रह टिमटिमाते क्यों नहीं हैं}
Ans. The planets are much closer to the earth and look big, so it may be considered as an extended sources of light. If we consider a planet as a collection of a large number of point-size sources of light, then the total variation in the amount of light entering our eyes from all the individual point size sources will average out to zero. So that’s why the planets do not twinkle.
{ग्रह पृथ्वी के बहुत करीब हैं और बड़े दिखते हैं इसलिए उन्हें विस्तृत स्रोत की तरह माना जा सकता है| यदि हम ग्रह को बिंदु-आकार के अनेक प्रकाश के स्रोतों का समूह मान लें तो सभी बिंदु आकार के प्रकाश-स्रोतों से हमारी आँखों में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा में कुल परिवर्तन का औसत मान शून्य होगा, इसलिए ग्रह टिमटिमाते नहीं हैं|}
Q9. Write difference between myopia and hypermetropia.
{निकट दृष्टि दोष एवं दीर्घ दृष्टि दोष में अंतर लिखिए|}
Ans.
Myopia (near sightedness) |
Hypermetropia (far sightedness) |
(1) In this case, person can see nearby objects clearly but are not able to see distant objects clearly. | (1) In this case, person can see distant objects clearly but are not able to see nearby objects clearly. |
(2) Myopia arise due to the following reason:- (a) increased the curvature of eye lens (b) the focal length of eye lens is too short (c) eyeball has become too long |
(2) Hypermetropia arise due to the following reason:- (a) decrease the curvature of eye lens (b) the focal length of eye lens is too long (c) eyeball has become too small |
{
निकट दृष्टि दोष | दीर्घ दृष्टि दोष |
(1) इस स्थीति में, व्यक्ति पास की वस्तुओं को स्पष्ट रूप से देख सकता है लेकिन दूर की वस्तुओं को स्पष्ट रूप से नहीं देख पाता है| | (1) इस स्थीति में, व्यक्ति दूर की वस्तुओं को स्पष्ट रूप से देख सकता है लेकिन पास की वस्तुओं को स्पष्ट रूप से नहीं देख पाता है| |
(2) निकट दृष्टि दोष निम्न कारणों से उत्पन्न होता है:- (a) नेत्र लेंस की वक्रता में वृद्धि से (b) नेत्र लेंस की फोकल लंबाई कम होने से (c) नेत्रगोलक बहुत लंबा हो जाने से |
(2) दीर्घ दृष्टि दोष निम्न कारणों से उत्पन्न होता है:- (a) नेत्र लेंस की वक्रता में कमी होने से (b) नेत्र लेंस की फोकल लंबाई अधिक होने से (c) नेत्रगोलक बहुत छोटा हो जाने से |
}
Q10. Why does the sun appear reddish at the time of sunrise and sunset?
{सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सूर्य रक्ताभ क्यों प्रतीत होता है?}
Ans. Light coming from the sun near the horizon passes along the thicker layers of air in the earth’s atmosphere before reaching our eyes. Near the horizon, most of the blue light and shorter wavelengths are scattered away by the particles. Hence, the light that falls on our eyes is of longer wavelengths. That’s why sun appears reddish at the time of sunrise and sunset.
{क्षितिज के निकट स्थित सूर्य से आने वाला प्रकाश हमारी आँखों तक पहुँचने से पहले पृथ्वी के वायुमंडल में वायु की मोटी परतों से होकर गुजरता है| क्षितिज के पास नीली और कम तरंगदैर्ध्य के प्रकाश का अधिकांश भाग कणों द्वारा प्रकीर्ण हो जाता हैं| इसलिए, हमारी आँखों पर पड़ने वाला प्रकाश लंबी तरंगदैर्ध्य का होता हैं| इसलिए सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सूर्य रक्ताभ जैसा प्रतीत होता है|}
Q11. What is short sightedness? Which type of lens is used to correct it?
{निकट दृष्टि दोष किसे कहते हैं? इसे दूर करने के लिए किस प्रकार के लेंस का उपयोग किया जाता है?}
Ans. Myopia is also called as short sightedness in which a person can see nearby objects clearly but are not able to see distant objects clearly.
Concave lens is used to correct it.
{निकट दृष्टि दोष को निकटदृष्टिता भी कहते हैं, जिसमें व्यक्ति पास की वस्तुओं को स्पष्ट रूप से देख सकता है लेकिन दूर की वस्तुओं को स्पष्ट रूप से नहीं देख पाता है|
इसे दूर करने के लिए अवतल लेंस का प्रयोग किया जाता है|}
Q12. Answers the following questions:
(a) Which defect of vision is corrected by using glass of concave lens?
(b) At what distance are the distant points from the eye for normal human vision?
(c) What colour does the sun appear to be at sunrise?
{निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें:
(a) अवतल लेंस के चश्मे का उपयोग करके किस दृष्टि दोष को दूर किया जाता है?
(b) मानव की सामान्य दृष्टि के लिए दूर बिंदु नेत्र से कितनी दूरी पर होते हैं?
(c) सूर्योदय के समय सूर्य किस रंग का दिखाई देता है?}
Ans. (a) Myopia/near-sightedness
(b) Infinity
(c) Red
{(a) निकट-दृष्टि दोष/निकटदृष्टिता
(b) अनंत
(c) लाल}
Q13. Answers of following:
(a) Name two fibres attached to the retina.
(b) What is the coloured part of the eye called?
(c) Who control the amount of light entering the eye?
{निम्नलिखित के उत्तर दें:
(a) रेटिना से जुड़े दो तंतुओं के नाम लिखिए|
(ख) आँख के रंगीन भाग को क्या कहते हैं?
(c) आँख में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा को कौन नियंत्रित करता है?}
Ans. (a) Rod cells and Cone cells
(b) Iris
(b) Iris
{(a) शलाका कोशिकाएँ और शंकु कोशिकाएँ
(b) परितारिका
(c) परितारिका}
Q14. A person needs a lens of power -4.5D for correction of his vision.
(a) What kind of defect in vision is he suffering from?
(b) What is the focal length of the corrective lens?
(c) What is the nature of the corrective lens?
{किसी व्यक्ति को अपनी दृष्टि दोष के संशोधन के लिए -4.5D क्षमता के लेंस की आवश्यकता होती है।
(a) वह किस प्रकार की दृष्टि दोष से पीड़ित है?
(b) संशोधन लेंस की फोकल दूरी कितनी है?
(c) संशोधन लेंस की प्रकृति क्या है?}
Ans. (a) Myopia
(b) Power of lens (P)= -4.5D
Now,
Focal length of lens= -0.22m
(c) Concave lens
{(a) निकट दृष्टि दोष
(b) लेंस की क्षमता (P)= -4.5D
अब,
लेंस की फोकल दूरी= -0.22m
(c) अवतल लेंस}
Q15. A man requires lenses of powers -5.5D and +1.5D to correct his far sight and near sight. What are the focal lengths of the lenses to correct his near sight and far sight.
{किसी व्यक्ति को अपनी दूर-दृष्टि और निकट-दृष्टि को संशोधित करने के लिए क्रमशः -5.5D और +1.5D क्षमता वाले लेंस की आवश्यकता होती है| उसकी निकट दृष्टि और दूर दृष्टि को ठीक करने के लिए आवश्यक लेंस की फोकल दूरी निकालिए|}
Ans. (i) For far sight,
Power of lens (P)= -5.5D
Now,
Focal lengths of lens to correct his near sight=0.18m
(ii) For near sight,
Power of lens (P)= 1.5D
Now,
Focal lengths of lens to correct his far sight=-0.66m
{(i) दूर-दृष्टि के लिए,
लेंस की क्षमता (P)= -5.5D
अब,
उसकी निकट-दृष्टि को ठीक करने के लिए लेंस की फोकल दूरी= -0.18m
(ii) निकट दृष्टि के लिए,
लेंस की क्षमता (P)= 1.5D
अब,
उसकी दूर-दृष्टि को ठीक करने के लिए लेंस की फोकस दूरी=0.66m}
Q16. A person needs a lens of +1.5 diopter power to correct his near vision, what will be the focal length of the lens required to correct near vision?
{एक व्यक्ति को अपनी निकट दृष्टि को ठीक करने के लिए +1.5 डाइऑप्टर क्षमता के लेंस की आवश्यकता होती है| निकट दृष्टि को ठीक करने के लिए आवश्यक लेंस की फोकस दूरी कितनी होगी?}
Ans. Power of lens (P)=1.5D
Now,
Focal length of the lens to correct near vision=0.66m
{लेंस की क्षमता (P)=1.5D
अब,
उसकी निकट-दृष्टि को ठीक करने के लिए लेंस की फोकस दूरी=0.66m}
Q17. The near point of a hypermetropic eye is 1 metre. What is the power of the lens required to correct this defect? Assuming that the near point of the normal eye is 25cm.
{एक दीर्घ दोषयुक्त आँख का निकट बिंदु 1 मीटर है| इस दोष को दूर करने के लिए आवश्यक लेंस की क्षमता क्या है? यह मान लीजिए की कि सामान्य आँख का निकट बिंदु 25 cm है|
Ans. u= -25cm
v= -1m= -100cm
Now, using lens formula
Now, Power (P) of lens
Power (P) of lens=3 diopter
{u= -25cm
v= -1m= -100cm
अब, लेंस सूत्र से
अब, लेंस की क्षमता (P)
लेंस की क्षमता (P)=3 डाइऑप्टर}
Q18. Define near sightedness? The far point of a myopic person is 80cm in front of the eyes. What is the nature and power of the lens required to correct this problem?
{निकट दृष्टिदोष को परिभाषित करें? किसी निकट दृष्टि-दोष वाले व्यक्ति का दूर बिन्दु आँखों के सामने 80cm दूरी पर है। इस दोष को ठीक करने के लिए आवश्यक लेंस की प्रकृति और क्षमता क्या होगी?}
Ans. (a) Myopia (Near sightedness):- A person suffering from myopia can see nearby objects clearly but are not able to see distant object clearly.
(b) Nature:- Concave lens is used to correct it.
(c) u= -∞
v= -80cm
Now, using lens formula
Now,
Power (P) of lens= -1.25 diopter
{(a) निकट दृष्टि दोष:- इसमें व्यक्ति पास की वस्तुओं को स्पष्ट रूप से देख सकता है लेकिन दूर की वस्तुओं को स्पष्ट रूप से नहीं देख पाता है|
(b) प्रकृति:- इसे दूर करने के लिए अवतल लेंस का प्रयोग किया जाता है|
(c) u= -∞
v= -80cm
अब, लेंस सूत्र का उपयोग से
अब,
लेंस की क्षमता (P)= -1.25 डाइऑप्टर}
9113323460
I hope you like it. If you like then please share it and you can also Donate to our website by my number and QR code which is given above.
Thanks.
Next Chapter
Electricity (विद्युत)