Source of Energy (ऊर्जा के स्रोत)


Get “Source of Energy (ऊर्जा के स्रोत)” chapter’s previous years questions from 2009 to 2020 of JAC board.

 

Q1. By which name is biogas popularly known in India.

{भारत में बायोगैस किस नाम से प्रचलित है|}

Year 2020 of 1 marks

Ans. Gobar gas

{गोबर गैस} 

 

Q2. What are the benefits of biogas plant to environment?

{बायोगैस संयंत्र से पर्यावरण को क्या लाभ हैं?}

Year 2020 of 2 marks

Ans. 1. It burns without smoke and leaves no residue such as ash in wood, charcoal and coal burning.

2. This gives us a convenient source of energy, good manure and a safe way to dispose of waste materials.

 

{1. यह धुआँ पैदा किए बिना जलती है और लकड़ी, चारकोल और कोयले के विपरीत जैव गैस के जलने के बाद राख जैसा कोई अपशिष्ट शेष नहीं बचता|

2. इससे हमें ऊर्जा का सुविधाजनक स्रोत मिलता है, उत्तम खाद मिलती है और साथ ही अपशिष्ट पदार्थों के निपटारे का सुरक्षित उपाय भी मिल जाता है|}

 

Q3. Name one source of energy.

{ऊर्जा के एक स्रोत का नाम बताइए|}

Year 2019 of 1 marks

Ans. Solar energy (sun)

{सौर ऊर्जा (सूर्य)}

 

Q4. Which metal is used for making solar panels?

{सौर पैनल बनाने के लिए किस धातु का उपयोग किया जाता है?}

Year 2018 of 1 marks

Ans. Silicon and silver

{सिलिकॉन और चाँदी}

 

Q5. Why are we looking for alternate sources of energy?

{हम ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोतों की ओर क्यों ध्यान दे रहे हैं?}

Year 2018 of 3 marks

Ans. We are looking for alternate sources of energy because fossil fuels are non-renewable sources of energy. Fossil fuels are not available in large quantities and it is limited. These fuels were produced over millions of years ago and it will continue to get exhausted if their consumption is not controlled. Therefore, it is far better to switch to alternate sources of energy rather than conventional source of energy. By using solar energy, wind energy and hydro energy we can control the exploitation of fossil fuels.

 

{हम ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोतों की ओर ध्यान दे रहे हैं क्योंकि जीवाश्मी ईंधन ऊर्जा के अनवीकरणीय स्रोत हैं| जीवाश्मी ईंधन बड़ी मात्रा में उपलब्ध नहीं है और यह सीमित है| ये ईंधन करोड़ो वर्षो में बनते है और अगर इसकी खपत को नियंत्रित नहीं किया गया तो यह समाप्त होते रहेगा| इसलिए, ऊर्जा के पारंपरिक स्रोतों के बजाय ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोतों का उपयोग करना ही बेहतर है| सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा और जल ऊर्जा का उपयोग करके हम जीवाश्म ईंधन के दोहन को नियंत्रित कर सकते हैं|}

 

Q6. What should be the minimum velocity of wind for obtaining useful energy from the windmill.

{पवन चक्की से उपयोगी ऊर्जा प्राप्त करने के लिए पवन का न्यूनतम वेग कितना होना चाहिए?}

Year 2017 of 1 marks

Ans. 15km/h

 

Q7. Name the two energy sources that you would consider to be renewable. Give reason for your choices.

{ऐसे दो ऊर्जा स्रोतों के नाम लिखिए जिन्हें आप नवीकरणीय मानेंगे हैं| अपनी चयन के लिए तर्क दे|}

Year 2017 of 3 marks

Ans. 1. Wind energy:- Wind energy is an efficient and environment friendly source of renewable energy. It requires no recurring expenses for the generation of electricity. Using “wind mill” we can get wind energy.


2. Solar energy:- The sun has been radiating a lot of energy at the present rate for nearly 5 billion years and will radiate at the rate for about 5 billion years more. Using “solar cooker” and “solar panel” we can get solar energy.

 

 

{1. पवन ऊर्जा:- पवन ऊर्जा नवीकरणीय ऊर्जा का एक कुशल और पर्यावरण के अनुकूल स्रोत है| इसके द्वारा विद्युत उत्पादन के लिए बार-बार धन खर्च करने की आवश्यकता नहीं है| “पवन चक्की” का उपयोग करके हम पवन ऊर्जा प्राप्त कर सकते हैं|


2. सौर ऊर्जा:- सूर्य लगभग 5 करोड़ वर्षों से लगातार वर्तमान दर पर विशाल मात्रा में ऊर्जा विकरित कर रहा है और इस दर से भविष्य में भी लगभग 5 करोड़ वर्षों तक ऊर्जा विकरित करता रहेगा| “सौर कुकर” और “सौर पैनल” का उपयोग करके हम सौर ऊर्जा प्राप्त कर सकते हैं|

 

Q8. What are the qualities of ideal source of energy?

{ऊर्जा के आदर्श स्रोत में क्या गुण होते हैं?}

Year 2016, 2010 of 2 marks

Ans. 1. It would do a large amount of work per unit mass or volume.

2. It should be easily accessible, transport and store.

3. It should be affordable.

 

{1. यह प्रति एकांक द्रव्यमान या प्रति एकांक आयतन में अधिक कार्य करे|

2. यह आसानी से सुलभ, परिवहन और भंडारण हो सके|

3. यह किफायती होना चाहिए|}

 

Q9. (a) What are those substances called which produce heat on burning?

(b) What type of energy is possessed by flowing water?

{(a) वे पदार्थ जो जलने पर ऊष्मा उत्पन्न करते हैं, क्या कहलाते हैं?

(b) बहते जल में किस प्रकार की ऊर्जा होती है?}

Year 2015 of 2 marks

Ans. (a) Fuel
(b) Kinetic energy

{(a) ईंधन
(b) गतिज ऊर्जा}

 

Q10. Write the differences between renewable and non renewable energy source.

{नवीकरणीय और अनवीकरणीय ऊर्जा स्रोत में अंतर लिखिए|}

Year 2014 of 2 marks

Ans. Renewable energy source:- Those source of energy that can be regenerate is called renewable energy source. Wind energy, solar energy and hydro energy are the examples of renewable energy source which can not exhaust.

Non Renewable energy source:- Those source of energy that will get exhausted someday is called on non renewable energy source. Coal, petroleum and fossil fuel are the examples of non renewable energy source which can exhaust if their consumption is not controlled.

 

{नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत:- ऊर्जा के वे स्रोत जिन्हें पुन: उत्पन्न किया जा सकता है, वे नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत कहलाते हैं| पवन ऊर्जा, सौर ऊर्जा और जल ऊर्जा नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत के उदाहरण हैं जो समाप्त नहीं हो सकते हैं| 

अनवीकरणीय ऊर्जा स्रोत:- ऊर्जा के वे स्रोत जो किसी दिन समाप्त हो जाएँगे, उन्हें अनवीकरणीय ऊर्जा स्रोत कहा जाता है| कोयला, पेट्रोलियम और जीवाश्मी ईंधन अनवीकरणीय ऊर्जा स्रोत के उदाहरण हैं जो समाप्त हो सकते हैं यदि उनकी खपत को नियंत्रित नहीं किया गया|}

 

Q11. Write any two characteristic of fuel which determine their quality.

{ईंधन के कोई दो लक्षण लिखिए जो उनकी गुणवत्ता का निर्धारण करते हैं|}

Year 2013 of 2 marks

Ans. 1. The calorific value of fuel should be high.

2. Do not produce harmful gas during combustion.

 

{1. ईंधन का ऊष्मीय मान अधिक होना चाहिए|

2. दहन के दौरान हानिकारक गैस का उत्पादन नहीं होना चाहिए|}

 

Q12. What are the advantages and disadvantages of using a solar cooker? Are there any areas where solar cookers have limited utility?

{सोलर कुकर का उपयोग करने के क्या फायदे और नुकसान हैं? क्या ऐसे कोई क्षेत्र हैं जहाँ सौर कुकरों की सीमित उपयोगिता है?}

Year 2012 of 2 marks

Ans. (a) Advantages:-
1. There is no fuel cost.
2. It save electricity and fuel.
3. It is completely pollution free.

 

Disadvantages:- 
1. It can not generate very high temperature.
2. It can not be used during night time and cloudy days.

 

(b) It is limited use in those areas where the sky is mostly cloudy or have longer winters e.g, hilly areas.

 

{(a) लाभ:-
1. कोई ईंधन लागत नहीं है।
2. यह बिजली और ईंधन बचाता है।
3. यह पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त है।

 

नुकसान:-
1. यह बहुत अधिक तापमान उत्पन्न नहीं कर सकता है।
2. इसका उपयोग रात के समय और बादल के दिनों में नहीं किया जा सकता है।

 

(b) यह उन क्षेत्रों में सीमित उपयोगी है जहाँ आसमान में ज्यादातर बादल छाए रहते हैं या लंबी सर्दियां होती हैं जैसे, पहाड़ी क्षेत्र|

 

Q13. What are solar cells and solar panels? Which metal is used to making solar panels?

{सौर सेल और सौर पैनल क्या हैं? सोलर पैनल बनाने के लिए किस धातु का उपयोग किया जाता है?}

Year 2011 of 2 marks

Ans. Solar cells is a device which is used to convert solar energy into electricity. A large number of solar cells are connected in an arrangement is known as solar cell panel or solar panel.

Silver and silicon metals are used to making solar panel.

 

{सौर सेल एक ऐसा उपकरण है जिसका उपयोग सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलने के लिए किया जाता है| जब बहुत ज्यादा संख्या में सौर सेलों को संयोजित करते हैं तो यह व्यवस्था सौर सेल पैनल या सौर पैनल कहलाती है|

सोलर पैनल बनाने के लिए चाँदी और सिलिकॉन धातु का उपयोग किया जाता है|

 

Q14. What is solar cell? Name any two elements used in the manufacture of solar cell. How much electrical energy is produced when another cell of area 2 cm is placed in the sun?

{सौर सेल क्या है? सौर सेल के निर्माण में प्रयुक्त किन्हीं दो तत्वों के नाम लिखिए| 2cm क्षेत्रफल वाली एक अन्य सेल को सूर्य में रखने पर कितनी विद्युत ऊर्जा उत्पन्न होती है?}

Year 2009 of 2 marks

Ans. Solar cells is a device which is used to convert solar energy into electricity. A large number of solar cells are connected in an arrangement is known as solar cell panel or solar panel.

Silver and silicon metals are used to making solar panel.

When cell of area is placed in the sun then it develops voltage of 0.5-1V and can generate about 0.7W of electricity.

 

 

{सौर सेल एक ऐसा उपकरण है जिसका उपयोग सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलने के लिए किया जाता है| जब बहुत ज्यादा संख्या में सौर सेलों को संयोजित करते हैं तो यह व्यवस्था सौर सेल पैनल या सौर पैनल कहलाती है|

सोलर पैनल बनाने के लिए चाँदी और सिलिकॉन धातु का उपयोग किया जाता है|

क्षेत्रफल वाली एक सेल को सूर्य में रखने पर यह 0.5-1V तक वोल्टता विकसित करता है और लगभग 0.7W विद्युत ऊर्जा उत्पन्न कर सकता है|}

 


9113323460

Paytm

I hope you like it. If you like then please share it and you can also Donate to our website by my number and QR code which is given above.

Thanks.

Next ChapterOur Environment (हमारा पर्यावरण)

Previous ChapterMagnetic Effects of Electric Current (विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *